bois locker room पूरा मामला, क्या है रेप कल्चर, जो स्कूली लड़कों में बढ़ रहा?

The Quint 2020-05-05

Views 6.5K


हम किस तरफ जा रहे हैं. इसका एक नमूना दिल्ली से भी सामने आया है, ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सामने आया है, बहुत सारे मामले ऐसे भी होंगे जो अबतक रिपोर्ट ही नहीं हुए हैं.
दरअसल, दिल्ली के टॉप स्कूलों में पढ़ने वाले सैंकड़ों लड़के एक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़े थे. इस इंस्टाग्राम चैटरूम के जो स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए हैं वो डरा देने वाले हैं. इन स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि ये लड़के नाबालिग लड़कियों के फोटो शेयर करते हैं, उन्हें मॉर्फ करते हैं, लड़कियों को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है यहां तक की गैंगरेप का प्लान बनाया जाता है. ऐसा स्क्रीनशॉट के आधार पर दिख रहा है. ये मामला कैसे सामने आया उसे समझते हैं, एक ट्विटर यूजर ने 3 मई को ‘Bois Locker Room’ नाम के एक इंस्टाग्राम चैट ग्रुप के बारे में ट्वीट किया और इस ग्रुप की करतूतों

Share This Video


Download

  
Report form