Ramayan की सफलता देख खुश हुए उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu, भारतीय महाकव्यों को कहा-शुक्रिया

Patrika 2020-05-05

Views 13

सालों बाद टीवी पर लौटी रामानंद सागर (Ramanand Sagar ) की रामायण की हर तरफ चर्चा हो रही है। लॉकडाउन के बीच दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन ने अस्सी के दशक की ‘रामायण’ (Ramayana ) का प्रसारण किया था। चंद दिनों में ही धारावाहिक ने टीआरपी की रेस में अच्छे-अच्छे शो को भी पीछे छोड़ दिया। 16 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड ने 7.7 करोड़ दर्शकों के संग एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। शो की कामयाबी को देखते हुए देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (India’s Vice President Venkaiah Naidu ) ने ट्वीट कर शो के लिए ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने शो के माध्यम से नई पीढ़ी को परंपरा से अवगत कराने के लिए धन्यवाद कहा। उपराष्ट्रपति ने शो की Old Is Gold कह कर तारीफ़ की।
#RamanandSagar #Ramayan #Doordarshan #VicePresidentOfIndia #VenkaiahNaidu #TvNews #Entertainment

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS