Qissa Cricket Ka : When Brian Lara Scored 501 not out against Durham in County | वनइंडिया हिंदी

Views 293

All the innings on the short list were great – but most Bears fans (many thanks to everyone who voted) felt that the only individual innings in world cricket ever to top 500 was hard to look beyond. Lara’s unbeaten 501 against Durham at Edgbaston in 1994 arrived from 427 balls and included 62 fours and ten sixes. It saw the West Indian genius become the first batsman to score seven centuries in eight first-class innings and lifted the Bears to their record total – 810 for four.

क्रिकेट में कैच छोड़ो और मैच हारो, ये पुरानी कहावत है. कैच छोड़ना कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाता है. अगर आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि हर बड़ी पारी में कम से कम एक बार ऐसा मौका आया था. जब विपक्षी फील्डरों ने कैच छोड़े थे. लेकिन, एक बार एक कैच छूटना इतना महंगा पड़ा कि बल्लेबाज ने शतक नहीं, दोहरा शतक नहीं, तिहरा शतक भी नहीं बल्कि 501 रन ठोक दिए. आज हम आपको उस 501 रनों की पारी के बारे में बताने जा रहे हैं. ये कीर्तिमान किसी और ने नहीं बल्कि ब्रायन लारा ने रचा था. बात 3 जून 1994 की है. जब एजबेस्‍टन में काउंटी चैंपियनशिप में वॉर्कशर की ओर से डरहम के खिलाफ खेलते हुए वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ब्रायन लारा ने नाबाद 501 रन बना डाले थे.

#BrianLara #Durham #CountyChampionship

Share This Video


Download

  
Report form