घरों से निकले लोग, कर रहे हैं जरूरी काम
लॉक डाउन के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को बारां शहर में सुबह से ही काफी हलचल नजर आई। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर कामों की ओर संलग्न दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने कहा कि बारां जिला ग्रीन जोन में है जिससे हमें काफी सुविधाएं मिली हैं। कोरोना से लड़ाई काफी लंबी चलने वाली है एेसे में आमजन इसमें लापरवाही न बरतें और सावधानी से अपना काम करें। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। मास्क लगाए और हाथों को नियमित रूप से धोते रहें। उन्होंने कहा कि जिले के भीतर लोगों के आवागमन को सहज व सरल बनाने के लिए रोडवेज की 21 बसों को संचालन की अनुमति दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत चर्चा के बाद जो दिशा निर्देश मिले हैं उन्हीें के तहत काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में नोटिफिकेशन जारी कर पान गुटखा तंबाकू की बिक्री कर रोक लगाई हुई है इसलिए इसकी बिक्री नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि लोग गुटखा जर्दा खाकर इधर.उधर ना थूंके। लोग स्वयं भी नियमों की पालना करें और दूसरों को भी करने दें। सात बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले। दुकानदार सात बजे से पहले ही दुकान बंद कर अपने घरों तक पंहुच जाएं। अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी।