The family of Colonel Ashutosh Sharma, who was killed in action in an encounter in Jammu and Kashmir's Handwara during the weekend, paid tribute to the officer this morning in Jaipur. A wreath-laying ceremony was held in Jaipur ahead of his funeral which will be held in the city.
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को आज सुबह अंतिम विदाई दी गयी. शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को जयपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गयी. कर्नल आशुतोष शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए बीजेपी नेता मेजर राज्य वर्धन सिंह राठौर भी पहुंचे. रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ एक कर्नल और मेजर सहित कुल पांच जवान शहीद हो गए थे. करीब 15 घंटे चले ऑपरेशन में दो आतंकी भी ढेर हुए हैं जिसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है. जो पाकिस्तानी नागरिक है.
#HandwaraEncounter #JammuKashmir #ColonelAshutoshSharma #ColonelAshutoshfuneral