Colonel Sharma का फोन उठा Terrorist बोला-अस्सलाम वालेकुम और कब-क्या हुआ?

Patrika 2020-05-05

Views 67

#Handwara #HandwaraEncounter #JammuandKashmir
कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 13 घंटे हुई मुठभेड़ का रुख एक शब्द ने बदल दिया- अस्सलाम वालेकुम। 21 आरआर के सीओ कर्नल आशुतोष शर्मा के फोन पर किए गए इस कॉल का यह जवाब मिलने के बाद हंदवाड़ा के छंजमुल्ला इलाके में एक घर को घेरकर खड़े सेना के जवानों और पुलिस अधिकारियों को यह पता चला कि उनका बहुत बड़ा नुकसान हो गया है।
#Kupwara #colonel #AshutoshSharma
इसके बाद तो फिर भारतीय सेना के जवानों की बंदूके आग उगलने लगीं। चारो तरफ फिर तबाड़ तोड़ गोले बरसने लगे। यह सिलसिला आतंकियों को उनकी 72 हूरों के पास पहुंचाने के बाद ही रूका। पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर आतंकी हैदर सहित एक और पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
#PMModi #RajnathSingh #IndianArmy
लश्कर का गढ़ कहे जाने वाले हंदवाड़ा के इस इनकाउंटर को लेकर क्या आप जानते हैं कि इस बार इन आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी भारतीय सेना को पिछले छह दिनों से थी और एक बार तो आतंकी जंगल में आमने सामने ही आ गए थे। फिर वह जंगल में चकमा दे गए और 2 मई को जो हुआ वह हम सब के सामने हैं लेकिन यह कैसे शुरू हुई। आइए सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं।
#21RR #Martyrs #MilitaryFuneral
जी,हां यह पूरी तरह से सच है। कश्मीर घाटी में 24 अप्रैल से लगातार इनकाउंटर जारी थे। एक के बाद एक 20 आतंकी 30 अप्रैल तक मारे जा चुके थें। आतंकी और पाक में बैठे उनके आका पूरी तरह से बौखलाए हुए थे कि इसी बीच इंटेल थी कि आतंकियों का एक समूह हंदवाड़ा जंगलों में कुछ नए पाक आतंकियों को लाने की तैयारी कर रहा है।
#terrorist #pakistan #haider
सेना के सुरक्षाकर्मियों को इन आतंकियों का इनपुट 6 दिन पहले 28 अप्रैल को सबसे पहले मिला था। तभी से जवान उनके पीछे पड़े थे। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और 1 मई को दिन में 3 बजे राजवाा के जंगला में पहली बार आतंकियों से आमना-सामना हुआ। हालांकि इस दौरान आतंकी घने जंगल की ओट लेते हुए यहां से फरार हो गए।
#Lashkar-e-Taiba #LashkarETaibaCommander #LashkarETaibaCommanderHaider
ठीक 24 घंटे बाद हंदवाड़ा के गांव चंगीमुल्ला इनके छिपे होने की सूचना मिलींं। इसके साथ ही यह भी सूचना थी कि इन्होंने 11 आम लोगों को बंधक बना लिया था। फिर क्या था सुबह ही आपरेशन से लौटे कर्नल आशुतोष ने अपनी टुकड़ी ली और फिर तुरंत ही चंगीमुल्ला गांव की तरफ रवाना हो गए। 2 मई को मिले इनपुट के आधार पर हंदवाड़ा में घर को घेरने को लेकर ऑपरेशन शुरू किया गया। यह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था।
#MajorAnujSood #DineshSingh #RajeshKumar
इस दौरान 44 वर्षीय कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन को कमांड कर रहे थे। वह कंपनी कमांडर मेजर अनुज सूद (30), नायक राजेश कुमार (29), लांस नायक दिनेश सिंह (24) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर सागीर पठान उर्फ काजी (41) के साथ शनिवार शाम 5:30 बजे के बाद उस घर में घुसे और अंदर फंसे परिवार को बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन खुद घिर गए।
#HandwaraEncounter #Handwara_Encounter #HandWara

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS