अश्वनी प्रतापसिंह
राजसमंद. कोरोना के तहत हुए लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर निम्न और मध्यम वर्ग पर पड़ा है। ऐसे में कई व्यवसाइयों ने पेट पालने के लिए अपने व्यवसाय तक बदल लिए हैं। बाजार में चाय-नाश्ता, हेयर सैलून चलाने वाले लोगों ने मांग और लॉकडाउन के अनुरूप अपने व्यवसाए बदल लिए हैं। ताकि लॉकडाउन में भी वे अपना तथा अपने परिवार का गुजर-बसर चला सकें।