सीबीएसई पेपर लीक सामने आने के बाद देश भर में हुए छात्रों के प्रदर्शन से दवाब में आई सरकार ने दसवीं कक्षा के गणित की पुनर्परीक्षा पूरे देश में कराने के निर्णय को वापस ले लिया। हालांकि यह परीक्षा दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में फिर से जुलाई में हो सकती है।