शामली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी पर बिक्री में लिप्त गिरोह का खुलासा किया है वहीं एक करोड रुपए की कीमत की 1 किलो 20 ग्राम स्मैक एवं 12 टायर ट्रक सहित तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार किए हैं शामली पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा शामली में मादक पदार्थों की तस्करी एवं विक्रय की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी प्रदीप सिंह कैराना, थाना कांधला में क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश एवं क्षेत्र अधिकारी प्रदीप सिंह कैराना के नेतृत्व में सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान छोटी नहर कांधला से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है जिनके कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम अवैध स्मैक (नशीला पाउडर) एवं एक 12 टायरा ट्रक बरामद हुआ है । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक है पुलिस पूछताछ में तीनों तस्करों ने अपना नाम तसव्वर उर्फ सुकका ,कृष्ण पाल ,फुरकान बताया। पुलिस ने 1 किलो 20 ग्राम स्मैक एक 10 टायर ट्रक वे तीन मोबाइल बरामद किया है। वहीं वांछित अभियुक्त आरबीन अली है।