देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है जो 17 मई तक चलेगा. हालांकि इल दौरान लॉकडाउन में कुछ ढील भी दी जाएगी. अगर आपको भी इस ढील का फायदा उठाना है तो आपको सरकार की 7 शर्तों को मानना है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मानें तो केवल उन लोगों को ही लॉकडाउन में छूट मिलेगी जो सरकार की 7 शर्तों को मानेगा. इन शर्तों को पूरा करने में किसी भी तरह की लापरवाही करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों से इन शर्तों का पालन कड़ाई के साथ कराने को कहा गया है.
#Coronavirus #Lockdown # COVID19