खुले मयखाने, लगी लंबी कतारें, दिल्ली, यूपी और छत्तीसगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक

Bulletin 2020-05-04

Views 374

लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज से कई जिलों में शराब की दुकानें खुल गई है। लगभग डेढ़ महीने बाद सुबह 8 बजे से खुली शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कई जिलों में इस दौरान पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां ही उड़ा दी।


दिल्ली, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जो आने वाले समय में लोगों को बड़ी मुश्किलों में डाल सकते है। दिल्ली की सड़कों-गलियों से युवा शराब खरीदने निकल पड़े। दिल्ली के बुराड़ी, मालवीयनगर, कृष्ण नगर में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया गया। कई स्थानों पर पुलिस ने भी शराब दुकान के बाहर कतारें नहीं लगाने की बात कहते हुए लोगों पर जमकर लाठियां भांजी लेकिन शराब की चाह में खड़े लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर शराब मिलने का इंतजार करते दिखाई दिए। यूपी में भी ठीक इसी तरह का नजारा देखने को मिला। लोग शराब दुकान के सामने भीड़ लगाकार खड़े हो गए। सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मचाक उड़ा। छत्तीसगढ़ में भी दुकान के बाहर 200 मीटर लंबी लाइन लगी दिखी। पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करते और लोगों के हाथ सैनिटाइज करते दिखे।केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार ने रविवार को प्रदेश में शराब की दुकानें खोले जाने की परमिशन दे दी थी। लॉकडाउन के चलते सरकार ने प्रति व्यक्ति शराब की बिक्री की सीमा तय कर दी है। जिसके तहत प्रति व्यक्ति शराब की दो बोतल और बीयर की चार बोतल की सीमा तय की गई है। शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए सरकार होम डिलीवरी की सुविधा भी देने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। इसके लिए डिलीवरी बॉय की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए की जाएगी। हलांकि अभी शराब की होम डिलीवरी पर कोई आखिरी निर्णय नहीं हो सका है।


 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS