police-mild-lathi-charge-outside-liquor-shop-in-kashmiri-gate-delhi
नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। लेकिन शराब के लिए बेताब लोगों को अपनी जिंदगी से शराब प्यारी है। सुबह होते ही शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। दिल्ली के कश्मीरी गेट का वीडियो सामने आया, जहां पुलिस ने शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर हल्का लाठीचार्ज किया।