कानपुर में लंबे इंतजार के बाद शराब बिक्री के आदेश पर कहीं खुशी, तो कहीं गम दिखा। देशी, अँग्रेजी शराब और बियर व भाँग की दुकानों में लम्बी कतार भी देखने को मिली। शराब प्रेमियों में जहां खुशी की लहर हैं, वहीं बिक्री करते वक्त शराब ठेके में सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां जमकर उड़ाई गई। जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह शराब की दुकानें खोली गई थी। आबकारी विभाग की खुली पोल, कोई भी आबकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा। अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।