भूल जाओ कतार...अब ओपीडी सेवा फोन पर

Patrika 2020-05-03

Views 198

अब सामान्य खांसी-जुकाम या किसी भी रोग के शुरुआती लक्षण दिखने पर अस्पतालों की ओपीडी में लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे किसी भी डॉक्टर से परामर्श ले पाएंगे। यह संभव हुआ है, एक सूचना तकनीकी नवाचार से।

चिकित्सा विभाग ने प्रदेशवासियों को घर बैठे उपचार व परामर्श सेवाएं सुलभ कराने के लिए ऑनलाइन टेली-कंसल्टेंसी सेवा (चिकित्सकीय परामर्श सुविधा) का नवाचार किया है, जिसके तहत ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।

चिकित्सा विभाग की यह सेवा लॉकडाउन या कफ्र्यू इत्यादि के समय में भी लाभकारी होगी। इस ऑनलाइन सेवा की औपचारिक शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन में की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार कोविड जैसी महामारी के बीच प्रदेश की जनता को अन्य बीमारियों से परेशान नहीं होने देगी। इसी के मद्देनजर आमजन के लिए इस पोर्टल की लॉन्चिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से मरीज घर बैठे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। इससे आने-जाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी, जोकि लॉकडाउन में बेहद जरूरी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS