Rated as one of the most successful captains in Sri Lankan cricket history, Mahela Jayawardene achieved considerable success in leadership roles in recent years. First as a captain and then coach, Jayawardene is known to back his players to the hilt and feels there is ‘nothing harmful’ in having players with big egos in a team as long as he is able to get the best out of them within an ideal environment. He said experience is one of the things that has helped Mumbai Indians thrive during his time.
दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने बतौर कप्तान और फिर कोच के रूप में काफी सफलता हासिल की है. मुंबई इंडियंस के कोच हैं और अपनी कोचिंग में दो बार खिताब जीता चुके हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई इंडियंस और कोचिंग कायर्काल को लेकर बड़ी बात कही है. जयवर्धने ने कहा है कि टीम में अंहकार रखने वाले खिलाड़ियों का होना तब तक नुकसानदायक नहीं है, जब तक आप एक अच्छे माहौल में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवा लेते हैं. जयवर्धने से जब पूछा गया कि वो इन ‘अहंकार रखने वाले खिलाड़ियों’ को कैसे संभालते थे. मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले तीन सीजन में से दो में खिताब अपने नाम किया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है जिसने कुल 4 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है.
#MumbaiIndians #IPL #MahelaJayawardene