lock down : एक माह बाद घर वापसी

Patrika 2020-05-03

Views 57



सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारीज संस्थान में रुके हुए महाराष्ट्र के १६०० लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। यह लोग संस्थान के शांतिवन में आयोजित राजयोग शिविर में भाग लेने १६ मार्च को आए थे और अचानक हुए लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गए। महाराष्ट्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें तकरीनब ६० बसों और छोटी बड़ी गाडि़यों में भर कर भेजा गया। इन लोगों की रवानगी में राज्य सरकार और जिला कलेक्टर सिरोही ने मुख्य भूमिका निभाई। इन सभी लोगों को सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ही भेजा गया। जिसमें सामाजिक दूरी की पालना के साथ ही सेनेटाइजेशन, मास्क और अन्य सभी चीजों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। इसके साथ ही सभी की स्क्रीनिंग भी गई जिससे किसी को कोई समस्या नहीं आए। गौरतलब है कि 16 मार्च को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के पांच हजार लोग भाग लेने आए थ उसी दौरान लॉकडाउन हो गया और यह लोग उसमें फंस गए।े उसी समय लॉक डाउन हो गया। इसमें तीन हजार तो जाने में सफल रहे लेकिन दो हजार लोग फंस गए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS