Coronavirus जनिए कैसे कोरोना से बचा सकता है विटामिन डी

Patrika 2020-05-02

Views 80

पूरी दुनिया कोरोना(Coronavirus) महासंकट की वजह से परेशान है, लगभग सभी देश इस वायरस का तोड़ निकालने में जुटे हुए हैं, चाहे वो दवा के तौर पर हो या फिर वेक्सीन के तौर पर। लेकिन अभी तक वैज्ञानिकों को पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल पाई है। इधर एक स्टडी में सामने आया है कि विटामिन डी(Vitamin D) की कमी वाले लोगों के कोरोना वायरस के चपेट में आने का खतरा ज्यादा रहता है और यहां तक कि उनकी जान भी जा सकती है। रिसर्च में कोविड -19 संक्रमण दर और उससे होने वाली मृत्युदर के साथ 20 यूरोपीय देशों के नागरिकों के विटामिन डी के औसत स्तर से तुलना की गई। इसमें पाया गया कि जिन देशों के नागरिोकं में विटामिन डी की कमी थी वहां कोविड 19 और उससे होेने वाली मृत्युदर अधिक पाई गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS