, दूध पैकेट के रेट दो रुपए ज्यादा तो कहीं किराना दुकान से सीधे सामान बिक्री
परासिया रोड की दो किराना दुकानें सील : कार्रवाई करने पहुंची श्रम, खाद्य और नापतौल विभाग की टीम
छिंदवाड़ा/ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दूध पैकेट और दाल ज्यादा कीमत पर बेचने की शिकायत को देखते हुए एसडीएम अतुल सिंह और ड्राइवर शुक्रवार को खुद किराना दुकान में ग्राहक बन गए। परासिया रोड की दो दुकानों में यह स्थिति पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया। इसके साथ ही श्रम, खाद्य और नापतौल विभाग की टीम ने अलग-अलग अपने अधिकार क्षेत्र से दुकानदारों पर कार्रवाई की।