अपने सत्य का उपयोग करो
16 “कोई भी किसी दिये को बर्तन के नीचे ढक देने को नहीं जलाता। या उसे बिस्तर के नीचे नहीं रखता। बल्कि वह उसे दीवट पर रखता है ताकि जो भीतर आयें प्रकाश देख सकें। 17 न कोई गुप्त बात है जो जानी नहीं जाएगी और कुछ भी ऐसा छिपा नहीं है जो प्रकाश में नहीं आयेगा। 18 इसलिये ध्यान से सुनो क्योंकि जिसके पास है उसे और भी दिया जायेगा और जिसके पास नहीं है, उससे जो उसके पास दिखाई देता है, वह भी ले लिया जायेगा।”
अद्भुत चमत्कार टीचर की आँखे खुल गयी गवाही.
#jesusisking, #fruitsoftheholyspirit ,#येशुमसीह, #thepassionofthechrist, #jesuschrist,
#jesus, #spirit, #sonofgod, #holyspirit,
#holy spirit, #pavitraaatma ,#पवित्र आत्मा ,#येशु मसीह