Viral Video: Tiger Attacks Farmers in Uttar Pradesh's Pilibhit District, 3 Injured. A tiger attacked farmers on a tractor in Uttar Pradesh's Pilibhit district on Friday, informed Pilibhit District Magistrate Vaibhav Srivastava. According to him, three farmers have been injured in the attack. Further the tiger has retreated into the jungle
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे गांव जरी में बाघ ने हमला कर 3 ग्रामीणों को घायल कर दिया. मौके पर पहुंचे वन विभाग के आला अधिकारी बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान बाघ अचानक हमलावर हो गया और उसने ट्रैक्टर पर चढ़कर वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया. गनीमत ये रही कि बाघ के गमले में कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ