1200-laborers-brought-from-madhya-pradesh-to-prayagraj-collection-centrer
प्रयागराज। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश में पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो अब 17 मई तक चलेगा। इस बीच उत्तर प्रयागराज जिले एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही है। दरअसल, यहां मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाया गया है, जिसमें करीब 1200 मजदूर हैं। आरोप है कि, यहां मजदूरों को काफी देर तक भूखे प्यासे रखा गया। जब प्रशासन ने बिस्किट व केला मंगाया तो उसे लेने की होड़ मच गई। इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ध्यान नहीं रहा। मौके पर मौजूद अधिकारी भी इस अव्यवस्था को दूर करने के बजाय दूर खड़े होकर मातहतों को निर्देश देने में ही लगे रहे।