दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत जबर्दस्त ठंड की चपेट में है. दिल्ली में तो 119 साल का रेकॉर्ड टूट चुका है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में पड़ी प्रचंड ठंड ने मौसम वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है. दिन में घने कोहरे छाए रहने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, ये क्लाइमेट चेंज का असर दिखाई दे रहा है. दिल्ली- NCR में पड़ी भीषण सर्दी और शीत लहर के चलते पूरा उत्तर भारत कंपकंपा रहा है.