Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, ट्रेन में आग लगने की घटना से 16 की मौत, 13 से अधिक घायल

News State UP UK 2020-05-01

Views 21

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्वी पंजाब प्रान्त (East Punjab Province) में गुरुवार को कराची से रावलपिंडी (Karachi To Rawalpindi) जा रही एक ट्रेन में आग लग जाने से 16 यात्रियों की मौत हो गई है. 13 यात्री घायल (Injured) भी हो गए हैं. जियो न्यूज ने यह जानकारी दी है. एक रेलवे अधिकारी (Rail Officer) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लियाकतपुर (Liakatpur) के शहरी इलाके के पास पैसेंजर ट्रेन तेजगाम में आग लग गई. अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार कोई यात्री अपने साथ गैस सिलेंडर लिए चल रहा था, जिसमें विस्फोट होने के चलते यह दुर्घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, यात्री ट्रेन में नाश्ता बना रहे थे जब विस्फोट हुआ. इस डिब्बे से जुड़े दोनों कोचों में भी भीषण आग लग गई.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS