कोरोना वायरस(Coronavirus) ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा के रखा है। 180 से ज्यादा देशों में कोरोना (Covid 19) अपनी मौजूदगी का अहसास करा चुका है। कोरोना ने करीब 100 साल पहले की उस बीमारी का जिक्र फिर से छेड़ दिया जिसके सबक दुनिया ने भुला दिए। 1918 से 1920 यानि दो साल तक स्पेनिश फ्लू(Spanish Flu) ने दुनिया में ऐसी तबाही मचाई कि करीब पांच करोड़ लोगों की जान लील ली। हैरत की बात तो ये है कि एनसाइक्लोपीडिया(Encyclopedia) ब्रिटेनिका(Britannica) के 1924 के एडीशन तक में बीसवीं सदी की इस खतरनाक बीमारी का जिक्र तक नहीं था।