The Trump administration is formulating a long-term plan to punish China on multiple fronts for the coronavirus pandemic, injecting a rancorous new element into a critical relationship already on a steep downward slide. The effort matches but goes far beyond an election campaign strategy of blaming Beijing to distract from President Donald Trump's errors in predicting and handling the crisis, which has now killed more than 60,000 Americans.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर ईरान की तरह ही प्रतिबंध लगाने की तैयारी भी कर ली है। दरअसल, ट्रंप की मंशा है कि चीन पर एक साथ इतने प्रतिबंध लगाए जायें जिससे उसकी कमर टूट जाये। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी ने कहा है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था को शीघ्र ही दुरुस्त कर लेंगे। हमें मालूम है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने लिए कितनी सावधानी की आवश्यकता है।
#Coronavirus #China #America #AmericaBanChina