On the occasion of Rohit Sharma’s 33rd birthday on Thursday, Chahal shared a sweet picture of the two along with a hilarious caption complimenting Rohit’s cheeks. “On your birthday I take the opportunity to show everyone the actual secret behind your smile.
रोहित शर्मा के साथ मस्ती मजाक करने वाले भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें अपने अंदाज में विश किया। हालांकि, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने अंदाज में नाराजगी भी व्यक्त कर दी। हालांकि, दोनों की तरफ से मजाक में ये बातें कही गई थीं, लेकिन ये किस्सा बड़ा मजेदार रहा। चहल ने रोहित की और अपनी एक आइपीएल की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
#YuzvendraChahal #RohitSharma #RitikaSajdeh