Rishi Kapoor breathed his last at the age of 67 in Mumbai. Rishi Kapoor had been ill for a long time and he was admitted to the hospital in the past.There is an atmosphere of mourning in Bollywood due to the departure of the veteran actor, people associated with the sports world mourned his death, from Virat Kohli to Sachin Tendulkar, all of them remembered him through Twitter.
बॉलीवुड के तेजी से निखरने वाले सुपर स्टार ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया है. उन्हें देर रात को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, एक के बाद एक सिनेमा दिग्गजों के जाने से भारतीय क्रिकेट से जुड़े सितारों को भी बड़ा झटका लगा है, ऋषि कपूर क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे। विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक कई खिलाड़ियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
#RishiKapoor #RishiKapoorDies