attack-on-mahant-of-shiva-temple-in-satna-district
सतना। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के साधुओं की हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश के सतना जिले में शिव मंदिर के महंत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां लॉकडाउन के चलते शिव मंदिर में पूजा करने से मना करने पर दबंगों ने मंदिर के महंत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान महंत ने भागकर आपनी जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सोमवार (27 अप्रैल) की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है।