मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज OBC वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ हाईकोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी. आरक्षण देने के खिलाफ 11 याचिकाएं लगाई गई है. याचिकाकर्ताओं की ओर से पहले कोर्ट में दलील दी गई थी कि प्रदेश में बढ़ा हुआ ओबीसी आरक्षण न्याय दृष्टांत के विपरीत है.
#OBCReservation #HighCourtHearing #KamalnathGovt