ग्वालियर में न्यायलय से न्याय मिलने के बावजूद तमाम महिलाओं को ससुराल में अधिकार नहीं मिल पा रहे है. दहेज की लालच की वजह से ग्वालियर की रहने वाली पीड़िता को पति ने घर से निकाल दिया. छोटी- छोटी बातों पर परेशान करना शुरु कर दिया था.
#DowryHarrassment #GwaliorCase #BetiBachaoBetiPadhao