निर्भया केस के दोषी पवन की याचिका राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गई है. इस बीच पटियाला कोर्ट ने भी डेथ वारंट पर रोक लगा दी है. 3 मार्च को होने वाली दोषियों की फांसी पर अब सवाल खड़े हो गए है. लगातार फांसी में होने वाली देरी से निर्भया के माता- पिता का भी कानून से विश्वास उठता जा रहा है.
#nirbhayacase #deathwarrant #hangingstay