भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर फैला रहा है. इसके मरीजों की संख्या लगातार पढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 28 तक पहुंच चुकी हैं. दुनिया भर के करीब करीब 70 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने भारत में भी अपने असर दिखाना शुरु कर दिया है. भारत में कोरोना के कहर के बचने के लिए लगातार बैठकें कर राहत की तैयारी की जा रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 28 मरीज पाए गए हैं. इनमें से केरल में शुरुआत में मिले तीन लोग ठीक भी हो चुके हैं.