Bollywood: Ananya Pandey के साथ जाते वक्त फिसले विजय 'कबीर सिंह'

News State UP UK 2020-04-29

Views 4

Ananya Panday |  Kabir Singh | Vijay Deverakonda | Karan Johar |  NN Bollywood
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अनन्या पांडे जल्द ही साउथ के Arjun Reddy फेम स्टार विजय देवरकोंडा के साथ नई मूवी में नजर आने वाली हैं. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है की फिल्म  नाम FIGHTER  रखा जाएगा. फिल्म के Producers में  करण जौहर ,पुरी जगन्नाथ, चार्मी कौर और अपूर्वा मेहता हैं.  हाल ही में अनन्या  और विजय की शूटिंग सेट पर जाते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों शूटिंग के लिए जाते नजर आ रहे हैं. अंधेरे में जाते हुए अनन्या अपने कदम संभाल-संभाल कर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं. अनन्या के बाद विजय देवरकोंडा भी उसी रास्ते से आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं तभी अचानक विजय देवरकोंडा का पैर फिसल जाता है
#AnanyaPanday  #KabirSingh  #VijayDeverakonda

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS