बड़ी खींचातान के बाद आज सिंधिया समर्थक भोपाए आएंगे. वहीं प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए अपनी साख बचाना बेहद मुश्किल हो गय़ा है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी खींचतान के बीच छुट्टी से वापस भोपाल लौटे राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने मुख्यमंत्री की सिफारिश के बाद राज्य के 6 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है. राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ (Kamal Nath) की सिफारिश पर मंत्रिपरिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से निकालने को कहा है. इन मंत्रियों के नाम इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी हैं.
#MadhyaPradesh #CMkamalnath #BJP