मध्य प्रदेश में सियासी संग्राम जारी है. दिग्विजय सिंह बैंगलूरू में विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे. जहां उन्हें रोक दिया गया. विधायकों ने कहा है कि वह उनसे मिलना नहीं चाहते. इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि है कि इतनी पुलिस व्यवस्था में विधायकों को रखा गया है इसका सीधा मतलब है कि विधायकों को जबरन रोका गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दिग्विजय सिंह इस देश के सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं.