इंसान लगातार प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है. लेकिन जब से कोरोना वायरस फैला है तब से हर कारोबार ठप है. इंसान घरों में कैद हैं. शायद कोरोना के बहाने ही प्रकृति अपना संतुलन बना रही है. इटली के समुद्री तटों पर डॉलफिन दिखाई देने लगी हैं. वर्षों से वेनिस के लोग जिसका इंतजार कर रहे थे अब कोरोना के वक्त लोगों की कमी से डॉलफिन तटों पर दिख रही है.