चेन्नई के माधवराम इलाके स्थित तेल गोदाम में शनिवार शाम आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर तुरंत 12 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. इसके अलावा 500 से ज्यादा दमकलकर्मियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया. राहत की बात यह है कि इस भीषण आग में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है.
#oilwarehouse #fireinoilgodown #chennaitamilnadu