कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरे देश में हड़कंप है. लेकिन राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जब एक विदेशी शख्स ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया तो लोगों ने उस पर पत्थर बरसा दिए. गोपालपुरा मोड़ पर मुक्तानंद नगर में एक दुकान के पास बैठे विदेशी नागरिक ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर हड़कंप मचा दिया. तभी वहां दुकान पर किसी काम से आए एमएनआइटी कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई और उससे बातचीत कर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया.