राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमित और अन्य बीमारियों से ग्रस्त एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, कोरोनावायरस (Corona Virus) से संक्रमण के पांच नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 149 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति का गुरुवार को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमित होने के साथ-साथ मधुमेह के भी मरीज थे. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और गुर्दे खराब थे.
#Coronavirus #CoronaInRajasthan #Lockdown