देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 2301 हो गई है, जिसमें 2088 लोग संक्रमित हैं. 156 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगभग सभी राज्यों में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है. आंध्र प्रदेश में 132 मामले सामने आए. इसमें 1 पूरी तरह से ठीक हो गया है और एक की मौत हो चुकी है. उसी तरह अंडमान निकोबार में 10 मामले सामने आए हैं. अरुणाचल प्रदेश में एक मामला सामने आया, जबकि असम से 16 मामले सामने आए. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 24 हो गई है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.
#UttarPradesh #COVID19 #Lockdown