Lockdown is in place throughout the country to prevent the infection of Corona virus and due to this people are facing financial loss. In the meantime, the government has taken many such steps to reduce the loss of people. Union Minister Narendra Singh Tomar has given information about the schemes of the government being run for the farmers.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे लोगों के नुकसान को कम किया जा सके. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी है.
#Lockdown #Farmers #oneindiahindi