Before Irrfan Khan made it big in films, he was training to be a cricketer. On the chat show Son of Abish in 2017, he had said that though he was ‘good’, his career as a sportsperson came to a premature end because of lack of funds. Irrfan was forced to give up on his cricket dreams when he could not afford a ticket to travel to Ajmer for the tournament. The cricket world’s loss became the film industry’s gain. Irrfan went on to straddle a successful career in Bollywood as well as Hollywood, working in films such as Piku, The Lunchbox.
इरफ़ान खान, वो सितारा जो हमेशा के लिए अब यादों में रह गया. एक ऐसा एक्टर जिनकी आँखें ही एक्टिंग स्कूल था. वो मुस्कान और हाजिरजवाबी. एक ऐसा कलाकार जिन्होंने लोगों को कभी एक्टर महसूस होने नहीं दिया. यही वजह है कि हर किसी को उनका जाना अच्छा नहीं लगा और लोग आंसू बहा रहे हैं. इरफान खान का महज 54 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. इरफान खान को दुनिया एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर जानती है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इरफान खान एक अच्छे क्रिकेटर भी थे. आपको बता दें, राजस्थान के टोंक जिले के पास खजरुइया गांव में पैदा हुए इरफान खान के पिता एक जमींदार थे.
#IrrfanKhan #TeamIndia #RIPIrrfan