#Coronavirus | Lockdwon जारी रखें या नहीं? 1918 के अमेरिका और 2020 के चीन से सबक| Quint Hindi

Quint Hindi 2020-04-29

Views 540

आशंका है कि हम जैसी मंदी में जाने वाले हैं, वो 40 साल में पहली बार होगा. इसका मतलब है कि हमारी हालात पिछले साल के मुकाबले खराब रहेगी. हमें पता है कि पिछले साल भी नौकरियां नहीं मिल रही थी. छंटनियां हो रही थी. इस साल और छंटनियां होंगी, सैलरी में कटौती होगी. इसका कितना बुरा असर होगा, इसका जवाब उससे पूछिए जिसकी नौकरी गई है. चीन की घटनाओं को देखकर तो यही लगता है कि लॉकडाउन के क्या फायदे हैं ये तो पता नहीं, लेकिन इसके कई नुकसान हैं जो साफ दिखने लगे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS