Qissa Cricket Ka : When Glenn McGrath and Ramnaresh Sarwan involved in ugly Fight|वनइंडिया हिंदी

Views 296

Ramnaresh Sarwan was crafting one of his finest knocks, steering his side to the highest successful fourth innings run chase in Test history. With the score at 4-236 in pursuit of 417, McGrath began to lip the 21-year old West Indian following some false strokes. With a humiliating defeat on the cards, McGrath asked Sarwan condescendingly. With McGrath's wife Jane very ill at the time, it was a sledge that backfired for the Australian great as he proceeded to hurl abuse back at Sarwan and point his finger in a very threatening manner.

साल 2003 की बात है. ऑस्ट्रेलिया की टीम विंडीज दौरे पर थी. टीम के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा इस दौरे के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे. चूँकि, उनकी पत्नी जेन की तबियत खराब थी. उन्हें कैंसर हुआ था. लिहाजा, किसी भी हालत में मैक्ग्रा जेन को छोड़कर नहीं जाना चाहते थे. बावजूद इसके जेन ने जबरदस्ती करके उन्हें कहा कि तुम विंडीज खेलने के लिए जाओ. मैं सब संभाल लूंगी. ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को शुरूआती के तीन टेस्ट मैचों में हरा दिया. यानी सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. अब चौथे मैच को भी जीतकर इरादा क्लीन स्वीप का था. वेस्टइंडीज को सीरीज का क्लीन स्वीप होने से रोकना था लेकिन हालात उनके पक्ष में नहीं थे.

#McGrath #Sarwan #AUSvsWI

Share This Video


Download

  
Report form