कर्नाटक के डोडरी गांव में दिवाली के मौके पर पांरपरिक सांड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लेकिन इस प्रतियोगिता में अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने गांव के विधायक की जान मुश्किल में डाल दी. होरी हब्बा पर्व में विधायक शामिल होने पहुंचे थे. गांव वालों ने विधायक जी को कंधे पर उठाकर जुलूस निकालना शुरू किया कि अचानक सांड के हमले से विधायक जी बाल बाल बच गए.