जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू सचिवालय का पता आज से बदल गया है. जम्मू के उप राज्यपाल गिरीश मुर्मू को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 4 नवंबर से अब जम्मू से सरकार चलनी शुरू होगी. सर्दियों में श्रीनगर से जम्मू में ट्रांसफर हो गया है सचिवालय. वहीं जम्मू से आतंक को खत्म करने के लिए सांबा में सेना भर्ती रैली भी की जा रही है.