दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण से बचने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम चलायी गई है. दिल्ली सरकार ने इस स्कीम में ऑड डेट्स में ऑड नंबर वाली गाड़ियों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा और ईवन तारीख वाले दिनों में ईवन नंबर वाली गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा. 4 नवंबर को दिल्ली सरकार का ऑड ईवन स्कीम का पहला दिन रहा है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम को तोड़ने वाले 192 लोगों के चालान काटे गए हैं. इनमें से सबसे अधिक चालान (170 चालान) दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने किया जबकि परिवहन विभाग की टीम ने 15 चालान किए वहीं एसडीएम टीम ने 7 चालान ऑड ईवन स्कीम के नियम को तोड़ने वाले लोगों पर किया गया है