दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई वकीलों और पुलिसकर्मियों की बीच हुई झड़प के चलते ऑन ड्यूटी पुलिसवालें गुंडागर्दी पर उतर आए है. साकेत कोर्ट के बाहर ऑन ड्यूटी पुलिसवालें पर वकीलों का गुस्सा निकला है. बाइक सवार पुलिसवाले के साथ एक वकील हाथापाई करता नजर आ रहा है. इतना ही नही, हेल्मेट के साथ भी पुलिसवाले पर वार किया गया.