दिल्ली (Delhi) में काले कोट बनाम खाकी वर्दी के बीच चल रहे दंगल (Tis Hazari Violence) में दिल्ली पुलिस रिटायर्ड गजटेड ऑफिसर एसोसियेशन ने भी बुधवार को छलांग लगा दी. इसकी पुष्टि तब हुई जब एसोसियेशन के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस और प्रवर्तन निदेशालय सेवा-निवृत्त निदेशक करनल सिंह (Karnal Singh) ने दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) और पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) को पत्र लिखा. पत्र में जिम्मेदारी वाले पदों पर मौजूद दोनों ही शख्शियतों से आग्रह किया गया है कि अब तक हाईकोर्ट (High Court) में जो कुछ हुआ है दिल्ली पुलिस (Delhi Police) उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जाने का विचार गंभीरता से करे.