खलनायक में आज देखिए तुर्की फौज के हाथ पहले बगदादी की बहन रसमिया अवाद लगी थी. अब ISIS की आतंकी अम्मा को तुर्की फौज ने पकड़ लिया है. तुर्की ने 2 नवंबर को बगदादी की पहली बीवी असमां को गिरफ्तार किया. तुर्की में छिपकर रह रही असमां की गिरफ्तारी से अब ISIS के सारे राज खुलने की उम्मीद है.